पार्थेनियम से कैसे बचें

Main Article Content

पी0 के0 मुखर्जी

Abstract

पार्थनियम के पौधे के पत्ते में “पार्थनिन” नाम का एक बहुत जहरीला रासायनिक पदार्थ मौजूद है। वह मनुष्य शरीर के साथ लग [_] एल्छांत शाप जाने पर "एग्जिमा” जैसी त्वचा की व्याधि उत्पन्न कर सकता है, जिसका उपचार लगभग असंभव है। इसके प्रभाव से त्वचा में शोथ, रिसाव, कालेपन, मोटाई और रूखापन आदि हो सकते हैं। आँख, गले के दोनों हिस्से, कपाल और कोहनी में इसका ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इस पौधे के रेणु से एलर्जी होने पर श्वांस नली में संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है। मनुष्य के अलावा पशु और पक्षी भी इस पौधे के सन्निकट रहने से बीमार हो सकते हैं। पार्थनियम के पौधे से निकलने वाला रस उसकी गन्ध या उसके सूखे हुए हुकड़े का जहरीलापन संलग्न पेड़ पौधों का उत्पादन कम कर देता है।

Article Details

How to Cite
1.
मुखर्जीप. पार्थेनियम से कैसे बचें. ANSDN [Internet]. 24Jul.2013 [cited 4Aug.2025];1(01):157-8. Available from: https://anushandhan.in/index.php/ANSDHN/article/view/1626
Section
Review Article