टांगो में वेरीकोस वेन्स होने पर क्‍या करें

Main Article Content

के0 के0 पाण्डेय

Abstract

आजकल जैसे जैसे लोग जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों में टाँगों में उभरनें वाली नीले रंग की मकड़ीनुमा नसों को लेकर चिन्ता बढ़ रही है| जिस गति से हम लोग आरामतलब व विलासितापूर्ण जीवन शैली को अपना रहे हैं, उसी गति से हमारी टाँगे वेरीकोस वेन्स की शिकार हो रही हैं| प्रारम्भिक दिनों में हम लोग स्वभावतन इसको नकारते हैं, पर जब तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है तो इधर-उधर बगैर सोचे समझे परामर्श लेना शुरु कर देते हैं | इस तरह के नीम हकीमी इलाज का अन्तत: परिणाम टाँगो में काला रंग व लाइलाज घाव के रुप में होता हैं |

Article Details

How to Cite
1.
पाण्डेयक. टांगो में वेरीकोस वेन्स होने पर क्‍या करें. ANSDN [Internet]. 24Jul.2013 [cited 4Aug.2025];1(01):189-91. Available from: https://anushandhan.in/index.php/ANSDHN/article/view/1637
Section
Review Article