अब पौधे नहीं करेंगे आपसे शिकायत

Main Article Content

दिव्या सिंह

Abstract

जब आप घर से बाहर छुटियाँ मनाने जाते हैं तो आपके मन में एक प्रश्न उठता होगा कि जिन पौधों को आपने इतनें प्यार से सींचा है, कहीं वे आपकी "अब अनुपस्थिति में मुझझा न जायें। पर अब आपकी इस चिंता का हल निकाला है कुछ कृषि विशेषज्ञों नें। इसके लिए उन्होंने कृषि में प्रयुक्त होने वाली एएशा टपक विधि मॉडल का प्रयोग किया है।इस मॉडल के अन्तर्गत उन्होंने प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग किया है। वह प्लास्टिक की बोतलें जिन्हें आप प्राय: सफर में अपनी प्यास बुझानें के उपरान्त बेकार समझ कर फेंक देते हैं। पर शायद यही बोतलें अब गर्मियों में आपके पौंधों की प्यास बुझा सकती हैं, ऐसा कहते हैं शोधकर्ता | तो अब से इन बोतलों को फेकनें से पहले दो बार जरूर सोचिएगा।

Article Details

How to Cite
1.
सिंहद. अब पौधे नहीं करेंगे आपसे शिकायत. ANSDN [Internet]. 24Jul.2013 [cited 4Aug.2025];1(01):251. Available from: https://anushandhan.in/index.php/ANSDHN/article/view/1662
Section
Review Article